12 जनवरी 2025 को साकची गोलचक्कर पर स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित युवा दिवस मनाएगा नमन परिवार….. अमरप्रीत सिंह काले

1 min read

युवा शक्ति: स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलें – अमरप्रीत सिंह ‘काले’

नमन परिवार की बैठक में युवा दिवस आयोजन पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

आज नमन परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक साकची कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 12 जनवरी 2025 को युवा दिवस के पावन उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जी को स्मरण करते हुए भव्य और गरिमामय आयोजन को सफल बनाने हेतु गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक अमरप्रीत सिंह ‘काले’ ने कहा: “स्वामी विवेकानंद जी ने न केवल आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का संदेश दिया, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति बताया। उनकी शिक्षाएँ हमें निडर, चरित्रवान और कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा देती हैं। हमें स्वामी जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा मंच है, जिसका उद्देश्य है:
• युवाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना।
• स्वामी विवेकानंद जी के विचारों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाना।
• राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहन देना।
• युवाओं को उनकी असीम शक्ति का एहसास कराना।

स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक विचार

“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।”

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियाँ समय समय पर आयोजित की जाएँगी, जिनमें शामिल हैं:
• विचार गोष्ठी
• प्रेरणादायक भाषण
• स्वामी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी
• युवाओं के लिए विशेष कार्यशालाएँ
• सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैठक का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

बैठक का संचालन प्रिंस सिंह ने किया, और जूगुन पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

उपस्थित प्रमुख सदस्य

बैठक में बिभाष मजुमदार, सरबजीत सिंह टोबी, मनीष सिंह, रितिका श्रीवास्तव, कौशिक प्रसाद, विक्रम ठाकुर, शेखर मुखी, सूरज बाग, ललन पांडे, विवेक कामंत, सौरव चटर्जी, मनोज हलदर, अनूप तिवारी, विक्रम सिंह, समर झा, सूरज चौबे, अमरेन्द्र कुमार, कंचन बाग, लख्खिकांत घोष, सोनू सिंह, शुरू पात्रों, मनु ढोके, दर्शन सिंह, रामा राव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह बैठक नमन परिवार के समर्पण और सामूहिक प्रयास का परिचायक रही, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगी।

You May Also Like

More From Author