बच्चों के खेलकूद के ओल्ड बाराद्वारी मैदान को बना दिया रेगिस्तान …..

1 min read

बच्चों के खेलकूद के मैदान को बना दिया रेगिस्तान …..
अब होती है शादी की पार्टियां…..
पूरे मैदान को सब्जी बेचने का बाजार घोषित करने की है तैयारी…..
गरीब सब्जी वालों से थाना सहित स्थानीय दबंग करते हैं जमकर आर्थिक वसूली…..👇👇👇
ओल्ड बाराद्वारी का खेलकूद का मैदान वर्तमान में साकची थाना, टाटा स्टील लैंड विभाग और स्थानीय दबंग माफियाओं के “त्रिकोण” से सूखे रेगिस्तान में परिवर्तित हो गया है।
इस पूरे क्षेत्र का यह एकमात्र ऐसा खुला मैदान है जहां बे-रोक टोक इस पूरे क्षेत्र के बच्चे अपने मनपसंद खेलों को खेलकर बचपन को जीते थे। पहले इस मैदान में, जो की आकार में काफी बड़ा है, खेलकूद के कई सारे आयोजन होते थे ।
क्रिकेट, फुटबॉल सहित रात्रि कालीन फ्लडलाइट क्रिकेट भी होता था। खो-खो और एथलेटिक्स के टूर्नामेंट प्रायः होती रहते थे।
सालों भर स्थानीय बच्चों के खेलकूद की गतिविधियों से गुलजार रहने वाला यह मैदान वर्तमान में इस त्रिकोण के कब्जे में है। और पूरा का पूरा मैदान रेगिस्तान में बदल चुका है।
यह मैदान मुकदर्शक बनकर खून के आंसू रो रहा है । वर्तमान में इस मैदान के एक कोने में एक सूचनापट्ट लगाया गया है जिसमें लिखा है– 𝘝𝘌𝘎𝘌𝘛𝘈𝘉𝘓𝘌 𝘔𝘈𝘙𝘒𝘌𝘛
साकची बाजार
निवेदक- टाटा स्टील यु.आई.एस.एल. एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति–
एक हरे भरे मैदान को पैसा कमाने की मशीन बनाकर रख दिया गया है । यह मैदान वर्तमान में इस त्रिकोण के कब्जे में है । सालोंभर आयोजित होने वाले विवाह समारोहों से बुकिंग और टेंट हाउस के खर्चे के रूप में हर साल करोड़ों रुपए का वारा न्यारा हो रहा है और आश्चर्य है कि टाटा स्टील और स्थानीय प्रशासन इन बातों से अनजान है ।
कोविद महामारी 2020 के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु प्रशासन ने सब्जी बेचने वालों को अस्थाई रूप से इस मैदान में बैठाया था।
सब कुछ सामान्य हुए 3 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं ,परंतु आज भी इस मैदान में सब्जी का बाजार लग रहा है। दरअसल इन गरीब सब्जी दुकानदारों से इस त्रिकोण द्वारा अवैध वसूली का खेल खेला जाता है। इतना ही नहीं ,अवैध रूप से बिजली चोरी कर सड़क पर ठेला लगाकर फल बेचने वालों तक बिजली आपूर्ति कर रुपए की उगाई भी की जाती है।
आज झारखंड सरकार हो या केंद्र सरकार खेलकूद के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें तराशने का कार्य कर रही है ।
और दूसरी तरफ इस त्रिकोण के साजिश से खेलकूद का एक हरा भरा मैदान रेगिस्तान बनकर रह गया है।

You May Also Like

More From Author