कलाकारों को और मेहनत करने की है जरूरत: बद्री नाथ झा
जमशेदपुर : लौहनगरी अब कलाकारों का गढ़ बनते जा रहा है। यहां एक से बढ़कर एक फिल्म व एल्बम का निर्माण हो रहा है। बीते सालों में एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी कला से सबकी ध्यान अपनी ओर खींच रहे है. लगभग एक दर्जन से ज्यादा ऑडियो स्टूडियो खूल चूके है। आधे दर्जन स्टूडियो का निर्माण भी चल रहा है।
इस क्रम में बुधवार को शहर में एक नये ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो ‘ आर्यन रिकॉर्ड्स’ का उद्घाटन हुआ। स्टूडियो का उद्घाटन मुख्य अतिथि व देश के मशूहर ऑडियो कंपनी ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के बिजनेश हेड बद्री नाथ झा फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि शहर के कलाकारों में बहुत प्रतिभा है, जरूरत है उन्हें झिझक दूर कर मेहनत करने की। उन्होंने कहा कि यहाँ के कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा साथ खड़ा हूं।
इस अवसर पर शहर के जाने माने गायक, संगीतकार, अभिनेता, समाजसेवी उपस्थित थे।
इस अवसर पर ‘आर्यन रिकॉर्ड्स’ के चेयर मैन आर्या शर्मा ने कहा कि लौह नगरी के कलाकारों के सपने को पंख देने के लिए इस ऑडियो स्टूडियो की शुरूआत हुआ है। उन्होंने बताया कि झारखण्ड और जमशेदपुर के कलाकारों में काफी प्रतिभा है। जरूरत है इसे निखारने की। उन्होंने कहा कि पटना, दिल्ली और मुंबई के बाद जमशेदपुर में आर्या रिकॉर्ड् का शाखा खोला गया है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी के साथ नागपुरी, बंगाली, खोरठा, पंजाबी आदि भाषाओं में संगीत तैयार होगा। उन्होंने कहा कि अब यहाँ के कलाकारों को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। अब लौहनगरी में ही उन्हें उचित मंच मिलेगा।
इस अवसर पर नितेश यादव, आर्यन कुशवाहा, उदय साहू, मनोज पांडे, सुमित कुमार, अभिषेक पांडे, आशीष विश्वकर्मा, सुनील सहाय, विकेश,प्रीति मेहंदी हसन, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
