जमशेदपुर शहर का सबसे कुख्यात रेडलाइट कोठा जिसे शहरवासी होटल ग्रैंड के रूप में जानते हैं, वहाँ छोटे छोटे बच्चों का इस्तेमाल रुम सर्विस के लिए किया जा रहा है और प्रशासन को देखना होगा कि क्या ये चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला है | प्रशासन को अविलंब इस कोठे पर छापा मारकर इसके सीसीटीवी फुटेज को चेक करना चाहिए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि ऐसे छोटे बच्चों का उपयोग वहाँ सेक्स आब्जेक्ट की तरह किया जा रहा| इस खबर को 𝙎𝙋𝙔 𝙋𝙊𝙎𝙏 की टीम 𝙉𝘾𝙋𝘾𝙍 को भी भेजेगी पर स्थानीय प्रशसनिक स्तर पर भी इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए|
राष्टीय बाल विकास आयोग के साथ साथ राज्य बाल विकास आयोग को भी तुरंत संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग के साथ समन्वय स्थापित कर सामूहिक रूप से उपायुक्त महोदया के ऊपर दवाब बनाना चाहिए ताकि ये बात स्पष्ट हो सके वकील होने की आड़ में आप इस तरह का घिनौना काम नहीं कर सकते|
जिला प्रशासन को अविलंब इस बच्चे को वहाँ से रेस्क्यू कर उसका मेडिकल कराना चाहिए कि कहीं इस बच्चे के साथ तो कुछ गलत और गंदा काम नहीं किया गया|
𝙏𝙊 𝘽𝙀 𝘾𝙊𝙉𝙏𝙄𝙉𝙐𝙀……


