ये रहा होटल ग्रैंड में जिस्मफरोशी और अय्याशी का पासपोर्ट…

0 min read

अथ श्री होटल ग्रैंड कथा में एक बार फिर आप सभी का स्वागत है| इस कड़ी में देखिये इस रेडलाइट कोठा में चल रहे जिस्मफरोशी का जीता जागता प्रमाण…

जमशेदपुर शहर का जिस्मफरोशी के मामले में सबसे कुख्यात रेडलाइट कोठा जिसे होटल ग्रैंड के नाम से जाना जाता है, उस अय्याशी के समंदर में डुबकी लगाने का पासपोर्ट मिल गया है| यहाँ रिसेप्शन में खडी़ महिला आपको बगैर किसी आई. डी. वेरिफिकेशन के दो चार घंटे के लिए जिस्मानी रिश्ता बनाने के लिए (चाहे वो बालिग हो या नाबालिग) कमरा उपलब्ध करवा देगी और इस दौरान कोई बाधा नहीं आए इसका पुरा ख्याल भी रखेगी| बस आपको ज्यादा देर नही करना है और दरवाजा खटखटाने पर खोल देना है| इसी महिला के हाथों से बना पर्ची आप इस खबर के साथ देखेंगे कि रिजेक्टेड पत्रकार और हेरोइन तस्कर गोविन्द पाठक, इस होटल की मालकिन शबनम सिंह और अधिवक्ता पति और दलाल संजय सिंह के गठजोड़ का नायाब नमुना है ये पर्ची|

इस रेडलाइट कोठा में चलने वाले जिस्मफरोशी के किस्से को बेनकाब करने के बाद सुनने में आया है कि इस दलालों की आमदनी पर भारी असर हुआ है और इस कोठे की बदनामी को देखते हुए ग्राहकों का आना जाना कुछ कम हो गया है और इन दलालो की रातों की नींद हराम हो गई है😊😊

𝙏𝙤 𝘽𝙚 𝘾𝙤𝙣𝙩𝙞𝙣𝙪𝙚……. अगली कड़ी में एक और नया खुलासा करेंगे…

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author