अपडेट– बहराइच ( युपी) साम्प्रदायिक हिंसा..मृतक रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले दोनों आरोपीयों का पुलिस मुठभेड़ में खात्मा….

1 min read

Bahraich Encounter: बहराइच में महसी के महराजगंज क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य हो गई है. लेकिन गुरुवार को रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है. बताया जाता है कि दोनों ही आरोपियों ने नेपाल के ओर भागने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई है.
रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सरफराज के साथ पुलिस की मुठभेड़ गुरुवार को हुई है. मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. मुख्य आरोपी सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था. इस दौरान नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के करीब यह एनकाउंटर हुआ है.

जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी रिश्तेदारों के साथ नेपाल भागने की कोशिश में थे. दोनों ने एसटीएफ और पुलिस की टीम पर गोली चलाई. दोनों आरोपी नेपाल की खुली सीमा से बाइक से जा रहे थे. तभी पुलिस के ओर से जवाबी कार्रवाई की गई और इस दौरान दोनों ही आरोपियों को पुलिस की गोली लगी है. जानकारी के अनुसार आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

नेपाल से कनेक्शन
अस्पताल में भर्ती आरोपियों की हालत काफी गंभीर है. आरोपी का नेपाल से भी कनेक्शन का इतिहास रहा है. यूपी पुलिस और एसटीएफ इस मामले में नेपाल के अधिकारियों के संपर्क भी थी. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को पांचवें दिन इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं. पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों से दूर रहें और किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें.

बहराइच हिंसा: रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपी का एनकाउंटर

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ को बहराइच मामले से जुड़े एनकाउंटर की जानकारी दी गई है. DGP प्रशांत कुमार ने टेलिफोन पर बात करते हुए सीएम योगी को अपडेट किया है. कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक शुरू हो गई है. DGP प्रशांत कुमार ADG LO अमिताभ यश और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी बैठक में शामिल हैं.

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author