गणतंत्र दिवस पर एसडीओ शताब्दी मजुमदार ने वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

0 min read


जमशेदपुर । एसडीओ धालभूम सह उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग जमशेदपुर श्रीमती शताब्दी मजुमदार द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डालसा के पीएलवी एवं सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक नागेन्द्र कुमार को मानवता के प्रति बेहतर कार्य व सोशल ऐक्टिविटी में सक्रिय सहभागिता को लेकर प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री कुमार ने सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रम, दुर्गा पूजा महोत्सव , रामनवमी विसर्जन , होली त्योहार , मुहर्रम , छठ महापर्व , क्रिसमस त्योहार , करोना वायरस संक्रमण, सड़क दुर्घटना , आगजनी , बाढ़ विभीषिका , आपदा जैसे विपत्तियों में पीड़ित व्यक्तियों के बचाव एवं अन्य अवसरों पर निःस्वार्थ भाव से सराहनीय कार्य किया है । यह प्रमाण पत्र उन्हें बिस्टुपुर स्थित नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय में 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीओ मैडम शताब्दी मजुमदार के हाथों प्रदान किया गया । उक्त सम्मान पाकर श्री कुमार ने अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस किया और कहा कि
आदमी का जन्म है न तख्त ताज के लिए , आदमी का जन्म है सफल समाज के लिए । आदमी वही है जो काम आए आदमी का , आदमी का जन्म है इसी रिवाज के लिए ।

You May Also Like

More From Author