डेंगू पीड़ितों के लिए श्री शिव शक्ति परिवार का अनवरत मानवता सेवा:…..

1 min read

एक ओर जहाँ डेंगू एक महामारी के रूप में जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में फैला हुआ हैं तो दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा इसके रोकथाम व उपचार के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किया जा रहा हैं.. इसी कड़ी में अध्यात्मिक व सामाजिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार की ओर से ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने में सहयोग के लिए अनेक रक्तदाताओं व प्लेटलेट्स दाताओं को भेजकर SDP के माध्यम से अभी तक अनेक डेंगू मरीजों को मदद किया गया। आज भी श्री शिव शक्ति परिवार के गोविंदपुर निवासी शिव रंजन सिन्हा नें SDP हेतु ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट कर डेंगू पीड़ित को मदद किया..उनके इस सराहनीय व प्रशंसनीय प्रयास से कई अन्य रक्तदाता बढ़ चढ़ कर ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट कर रहे हैं, आइए हम सब आगे आएं और डेंगू पीड़ित के इलाज में सहयोग करें।

You May Also Like

More From Author