घोड़ाबांधा में श्री श्री रिद्धि सिद्धि माता मंदिर का भूमि पूजन :

0 min read

प्रसिद्ध समाजसेवी व परम् भक्त स्व० रामजी सिंह के याद में कामाख्या वाले गुरू जीतेन्द्र पाण्डेय और उनके असम के पंडितों के नेतृत्व में रामजी सिंह के धर्म पत्नी प्रियंका सिंह व सुपुत्र विनोद सिंह के कर कमलों द्वारा श्री श्री रिद्धि सिद्धि माता मंदिर का भूमि पूजन साईं कॉलोनी घोड़ाबांधा,टेल्को में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।मंदिर निर्माण का लक्ष्य आगामी 2 वर्षो के अंदर निश्चित किया गया हैं जिसका निर्माण और कार्य शैली बाहर के शिल्पी द्वारा भव्य रूप में दिया जाएगा, पूर्ण होने पर यह प्रदेश का एकलौता भव्य मंदिर होगा।
मौके पर स्व० रामजी सिंह का पूरा परिवार, असम के पंडितों व आचार्यो का समूह एवं सैकड़ो जनमानस उपस्थित था।

You May Also Like

More From Author